ताज्या घडामोडीमहाराष्ट्र

गांव के छात्रों के लिए मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था

आकीब जावेद मुहम्मद सलीम की खास पहल

Spread the love

पिंपलगांव राजा  बुलढाणा : फातिमा शेख एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी पिंपलगांव राजा की ओर से आज मंगलवार को “एफ एस इंफोटेक” के नाम से एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई जिस का उद्घाटन शेख अथर साहब (पूना) व स्थानीय ग्रामपंचायत के सरपंच शेख शाकिर और ज़िला परिषद स्कूल के माजी मुख्याध्यापक फारुक सर के हाथ से हुआ,

इस अवसर पर श्री निसार अख्तर सर, शहाबुद्दीन जमादार ,बंडू महाले, नईम टेलर, सय्यद अवैस, सय्यद अहमर, शहाबुद्दीन अजीज, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य मान्यवर उपस्थित रहें।

इंस्टीट्यूट के निर्देशक और संस्था संचालक आकीब जावेद ने कहा कि हम उस काल में जी रहें हैं जहां कम्प्यूटर के बिना शिक्षा को अधूरा समझा जाता है लेकिन अभाग्य से हमारे गांव के छात्र एवं छात्राएं कम्प्यूटर की शिक्षा से वंचित हैं, इसके कई सारे कारणों में से एक कारण यह भी है कि इतनी बड़ी संख्या वाले गांव में एक भी कंप्युटर इंस्टीट्यूट नहीं दूसरा कारण अर्थिक प्रस्थिति भी है, इसी बात को सामने रखते हुए हम ने यह निर्णय लिया है कि हम एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट को स्थापित करें गे और बिल्कुल मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करें गे, संस्था की इस कोशिश को देखते हुए नांदेड़ से रेडीयंट इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंडेशन स्टडीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एम समीम ने शुभकामनाएं देते हुए संस्था संचालक और सदस्यों को हिम्मत अफजाई की और कहा कि अब चाहिए कि गांव के बच्चे इस इंस्टीट्यूट का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!